शादाब खान ने अपनी गेंदबाजी के दौरान हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

शादाब खान ने बीबीएल के आठवें मैच में पकड़ा शानदार कैच
शादाब खान ने बीबीएल के आठवें मैच में पकड़ा शानदार कैच

KFC Big Bash League 2022 का आठवां मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया, जिसमें होबार्ट की टीम ने 8 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) का खास योगदान रहा। उन्होंने पर्थ की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए, एक बेहतरीन कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

इस मैच में पैट्रिक डूली के बाद शादाब खान होबार्ट टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर एक सफलता हासिल की। बता दें कि 18 ओवरों के बाद पर्थ की टीम के जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी।

होबार्ट टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने 19वां ओवर डालने के लिए शादाब को बुलाया। शादाब ने पहली गेंद पर एक रन दिया लेकिन दूसरी गेंद उन्होंने डॉट की और फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने आरोन हार्डी का शानदार कैच लपकते हुए आउट कर दिया। शादाब ने अपनी ही गेंद पर दाईं ओर हवा में डाइव लगाते हुए अद्भुत कैच पकड़ा। साथ में अपने आखिरी ओवर में इस ऑलराउंडर ने सिर्फ 4 रन दिए। बीबीएल ने इस कैच के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

यह पूरी तरह से हॉरिजॉन्टल है। स्कॉचर्स को अंतिम ओवर में 14 रन चाहिए।
Ad

होबार्ट हरिकेंस ने हासिल की टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत

इस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए, होबार्ट ने कप्तान मैथ्यू वेड (51) और टिम डेविड (46*) की तेजतर्रार पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद, 8 विकेट खोकर 172 रन बनाये। जवाब में पिछले सीजन की विजेता टीम पर्थ स्कॉर्चर्स निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 164 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications