PSL 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में किरोन पोलार्ड और शाहीन अफरीदी के बीच हुई तीखी बहस, सामने आया वीडियो 

किरोन पोलार्ड ने क्वालीफायर मुकाबले में की शानदार बल्लेबाजी (इमेज- ट्विटर)
किरोन पोलार्ड ने क्वालीफायर मुकाबले में की शानदार बल्लेबाजी (इमेज- ट्विटर)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला 15 मार्च को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया, जिसमें मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान टीम ने 84 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ मुल्तान टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। इस मैच के दौरान लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और मुल्तान टीम के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बीच तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, यह वाकया 19वें ओवर में देखने को मिला। अफरीदी के इस ओवर में मुल्तान की टीम ने 20 रन बटोरे थे, जिसमें से 19 रन पोलार्ड के बल्ले से आये। ओवर में पोलार्ड ने तीन छक्के जड़े थे। इसी ओवर की चौथी गेंद पर हुसैन तलत ने पोलार्ड का एक कैच भी छोड़ा था जिसे लेकर अफरीदी काफी गुस्से में दिखे और इस दौरान जब वो वापस अपने रन उप की ओर जा रहे थे तब कुछ बड़बड़ाते नजर आये। दूसरी तरफ से पोलार्ड ने भी उनसे कुछ कहा और अफरीदी वापस मुड़कर उनके पास आये और दोनों में बहस जारी हो गई, जिसके बाद अंपायर ने बीच में आकर दोनों खिलाड़ियों को अलग किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

पोलार्ड ने खेली शानदार पारी

इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की ओर से किरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 57 रनों की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल रहा। उनकी इस पारी की बदौलत मुल्तान ने पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 160 रन बनाये।

जवाबी पारी में लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम 14.3 ओवरों में 76 रनों पर सिमट गई। मुल्तान की ओर से शेल्डन कॉटरेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 3 बल्लेबाजों के विकेट झटके और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications