पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में अपनी टीम लाहौर कलंदर्स को विजेता बनाने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज (PAK vs NZ) से मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। सीरीज के आगाज से पहले अफरीदी नेट्स में गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आये, जिसका वीडियो पीसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है।बता दें, 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने पीएसएल के आठवें सीजन में लाहौर कलंदर्स की कमान संभाली थी। टूर्नामेंट के दौरान अफरीदी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी तूफानी बल्लेबाजी को लेकर भी चर्चा में रहे थे। मेगा लीग में अफरीदी ने पेशावर जाल्मी के विरुद्ध खेलते हुए 36 गेंदों में 52 रन ठोके थे, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे। वहीं, टूर्नामेंट के फाइनल में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ बाएं हाथ के खिलाड़ी ने महज 15 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाये थे। पीएसएल में किये शानदार प्रदर्शन के बाद अफरीदी के हौसले बुलंद हैं और वह अब बल्लेबाजी के जरिये भी पाकिस्तान टीम की जीत में अहम योगदान देने की तैयारी में हैं।पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जानी वाली टी20 सीरीज 14 अप्रैल से शुरू होगी, जिसके लिए मेजबान टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीते शानिवार को टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान अफरीदी को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए, अफरीदी बेहतरीन टच में नजर आये और कुछ शानदार शॉट्स खेलते दिखाई दिए, जिसका वीडियो पीसीबी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिये शेयर किया है।Pakistan Cricket@TheRealPCB Follow @iShaheenAfridi batting in the nets as he gears up for international return 🏏#PAKvNZ | #CricketMubarak3861208🔊🔛 Follow @iShaheenAfridi batting in the nets as he gears up for international return 🏏#PAKvNZ | #CricketMubarak https://t.co/WDo9BIDoYuबल्लेबाजी करने से पहले अफरीदी ने बताया कि हाल ही में मैंने काफी बैटिंग की है। रिहैब के दौरान मैंने बहुत बल्लेबाजी की थी, क्योंकि गेंदबाजी का इतना टाइम नहीं मिल रहा था। आराम-आराम से सीख रहा हूँ बैटिंग में भी चीजें और इम्प्रूव कर रहा हूँ। चाहे जिस नंबर पर भी बैटिंग आये, मेरी कोशिश पाकिस्तान को मैच जिताने की होगी।