हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड (NZ vs IND) को 1-0 से मात देते हुए टी20 सीरीज अपने नाम की। अब भारत के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की चुनौती होगी जिसकी शुरुआत शुक्रवार (25 नवंबर) से होगी। टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं दूसरी ओर कीवी टीम वनडे सीरीज के जरिये वापसी करने को बरकरार रहेगी। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में दी गई है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान चमचमाती ट्रॉफी के साथ नजर आये जिसका एक वीडियो बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वीडियो में सबसे पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन कीवी टीम के ड्रेसिंग रूम में जाते हैं और वहां पहुँचते ही केन विलियमसन (Kane Williamson) से हाथ मिलकर उनको गले लगा लेते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी आपस में मस्ती-मजाक करते दिखाई देते हैं। ट्रॉफी के साथ दोनों कप्तानों ने फोटोशूट भी करवाया।वीडियो को साझा करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,मुस्कान, दोस्ताना मजाक और ट्रॉफी का अनावरण। View this post on Instagram Instagram Postन्यूजीलैंड में भारत का वनडे सीरीज में प्रदर्शनन्यूजीलैंड की सरजमीं पर वनडे मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया का प्रदर्शनन थोड़ा निराशाजनक रहा है। कीवियों की जमीन पर अब तक हुई 9 सीरीज में से टीम इंडिया सिर्फ दो बार ही कब्जा जमा पाने में सफल हुई है। साल 2009 में पांच वनडे मैचों की सीरीज को 3-1 से भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। साल 2019 में 5 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने 5 सीरीज जीती है जबकि 2 सीरीज बराबर रही हैं।