टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए ये वर्ष बेहद शानदार रहा है। अय्यर को इस वर्ष तीनों प्रारूपों में खेलने के निरंतर मौके मिले हैं। अय्यर ने भी इन मिले मौकों का अच्छे से फ़ायदा उठाया है और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। इस वर्ष भारत की ओर से तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन (1609 रन) दाएं हाथ के इसी बल्लेबाज के बल्ले से निकले हैं। मैदान पर रन बनाने के साथ सोशल मीडिया पर भी अय्यर काफी ज्यादा फेमस हैं। इस बीच इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मशहूर डिजिटल क्रिएटर रूही दोसानी के साथ नजर आ रहे हैं।बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए, इस वीडियो में अय्यर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की हिट फिल्म 'लगान' वाले लुक में नजर आ रहे हैं। अय्यर और रूही सर्कल में खड़े होकर बीच में रखे रुमाल को उठाने वाला गेम खेल रहे हैं जिसमें रूही अय्यर को हरा देती हैं। अय्यर ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर पोस्ट किया है।इस वीडियो को शेयर करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,लगान 2.0 View this post on Instagram Instagram Postश्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुने गए श्रेयस अय्यरअगले साल की शुरुआत में श्रीलंका वो पहली टीम होगी जो भारत का दौरा करेगी। श्रीलंका को भारत के साथ तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बीती रात (27 दिसंबर) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया। श्रेयस अय्यर सहित रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। जबकि वनडे सीरीज में अय्यर चुने गए हैं। श्रीलंका के विरुद्ध भी अय्यर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे।