टीम इंडिया (India Team) के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मौका नहीं मिला है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले दो टेस्ट मैचों की 17 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर शामिल हैं। पहले टेस्ट मैच में मौका ना मिलने के पीछे की अहम वजह अय्यर का पूरी तरह से फिट न होना है और वो अभी भी NCA में हैं। उम्मीद है कि वह 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट तक फिट हो जायेंगे।अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से दाएं हाथ का बल्लेबाज बैक इंजरी की वजह से बाहर हो गया था।श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अय्यर जिम के अंदर एक्सरसाइज करते हुए देखे जा रहे हैं और तेजी से फ़िट होने का प्रयास कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवही फैंस की तरफ से श्रेयस अय्यर के इस वीडियो पर कई तरीके की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अय्यर के इस वीडियो पर एक फैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ लिखा है कि चोट लगने का यह मतलब यह नहीं होता कि व्यक्ति बिस्तर पर आराम करे। वहीं एक दूसरे ने लिखा कि पहले टेस्ट में भारत को आपकी कमी खलेगी।टेस्ट डेब्यू में ही श्रेयस अय्यर ने जड़ा था शतकश्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सात टेस्ट में 624 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतकीय पारी भी देखने को मिली हैं। डेब्यू मैच में ही अय्यर ने 105 रन की शतकीय पारी खेली थी।श्रेयस अय्यर के करियर के पिछले 10 मैचों के आंकड़ों की बात करें तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं इस साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर का बल्ला खामोश रहा। अय्यर ने तीन मैचों में 94 रन ही बनाये।