CWC 2023: ODI World Cup में सबसे तेज शतक और 150 बनाने वाले बल्लेबाजों का क्या है खास कनेक्शन, देखें वीडियो 

India Cricket WCup
ग्लेन मैक्सवेल

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में फैंस को चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिली। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के लिए यह मैच काफी खास रहा। इस मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने महज 40 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी। हालांकि, अपनी पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खुलासा किया था कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी और वो बल्लेबाजी नहीं करना चाहते थे।

Ad

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें ग्लेन मैक्सवेल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की धमाकेदार पारियों का एक खास कनेक्शन निकल कर आया है। वीडियो में मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हूं, मैं बल्लेबाजी नहीं करना चाहता था। जब मैं यहां पहुंचा तो मुझे ठंड लग रही थी। क्रीज पर आने से पहले मुझे खुद से ज्यादा उम्मीद नहीं थी।’

Ad

कुछ इसी तरह का कारनामा साल 2015 वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स ने किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाय था। हालाँकि, मुकाबले से पहले मैक्सवेल की तरह डीविलियर्स की भी तबीयत खराब थी। उन्होंने एक रात पहले इंजेक्शन लिया था और बाद में जबरदस्त पारी खेली थी।

इन दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों की ऐतिहासिक पारी में खास कनेक्शन दोनों की तबियत खराब होना रहा। वहीं दोनों ने तबीयत ठीक न होने के बावजूद गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी।

नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने इस मैच में 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से शानदार 106 रनों की पारी खेली। उनकी दमदार पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 309 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications