भारतीय टीम ने सोमवार, 13 मार्च को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) पर लगातार चौथी बार अपना कब्जा जमाया। अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वहीं, मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) और पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत की इस जीत का जश्न मनाया। दोनों क्रिकेटर तमिल फिल्म एनिमी के वायरल गाने 'Tum Tum' पर खास अंदाज में थिरकते हुए नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।दरअसल, दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो सुनील गावस्कर के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों क्रिकेटर बल्लेबाजी के शॉट्स भी लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही कार्तिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "T20 या Tests आप किस ओर हैं? एक लीजेंड के साथ मजेदार समय जो बहुत विनम्र और दिल से युवा है।" View this post on Instagram Instagram Postवहीं, सुनिल गावस्कर ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। महान क्रिकेटर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "ओपनर और फिनिशर।" View this post on Instagram Instagram Postफैंस इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे दिनेश कार्तिकदिनेश कार्तिक ने साल 2021 में कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा था। इससे पहले उन्होंने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए शानदार प्रर्दशन किया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका भी मिला। हालांकि, वह इसे मौके को भुना नहीं सके। इसके बाद उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री की। वहीं, अब कार्तिक 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए फिर से खेलते हुए नजर आएंगे।