इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग (SA20) के 12वें मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने एमआई केप टाउन (MI Cape Town) को दो विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स से मार्को जानसेन (Marco Jansen) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई। अपनी पारी के दौरान उन्होंने राशिद खान (Rashid Khan) के एक ओवर में 28 रन जड़ दिए।दरअसल, जीत के लिए मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की पारी एक समय लड़खड़ाती हुई नजर आई। सनराइजर्स ने 12.1 ओवर में 91 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए जानसेन ने पारी के 16वें ओवर में अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राशिद के उस ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 28 रन बटोर लिए। अपने उस महंगे ओवर की पांचवी गेंद में राशिद ने कोई रन नहीं दिया और बाकी सभी गेंदों पर जानसेन ने रन बटोरने में सफलता हासिल की।Betway SA20@SA20_LeagueSome clean hitting by Marco Jansen as he smashes runs off the Rashid over #Betway #SA20 #MICTvSEC | @Betway_India598137Some clean hitting by Marco Jansen as he smashes 2⃣8⃣ runs off the Rashid over 🚀#Betway #SA20 #MICTvSEC | @Betway_India https://t.co/504jSzfqXfउस बड़े ओवर के बाद मैच सनराइजर्स की ओर चला गया। जानसेन ने 27 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और सात छक्के लगाए। सनराइजर्स ने ये मैच 19.3 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत लिया। दूसरी तरफ विपक्षी कप्तान राशिद सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 53 रन देकर एक विकेट लिया। यह सनराइजर्स की चार मैचों में सिर्फ दूसरी जीत रही।इससे पहले एमआई केप टाउन की पारी की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ग्रांट रोएलोफसेन ने 36 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा रयान रिकेलटन ने 36 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया था। एमआई ने पहले खेलते हुए 171/6 का स्कोर बनाया था।