टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) रिटायरमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रैना सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंडिंग गानों पर रील्स बनाते हुए देखे जाते हैं और फैंस उनके इस अंदाज़ को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के इस पूर्व खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो 'RRR' फिल्म के फेमस सांग नाटू-नाटू पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। रैना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि रैना द्वारा शेयर की इस वीडियो में उनके साथ सोशल मीडिया स्टार रियाज अली भी नजर आ रहे हैं। रैना और अली दोनों ने इस गाने पर साथ में डांस किया है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं अगर बात करें तो रैना मौजूदा समय में SA20 लीग का हिस्सा बने हुए और एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा हैं। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के दौरान हिंदी कमेंट्री करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के अलावा हिंदी कमेंट्री में आकाश चोपड़ा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा भी हैं। रामकृष्ण श्रीधर ने सुरेश रैना को बताया कम्पलीट फील्डरभारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड - माय डेज़ विद द इंडियन क्रिकेट टीम' में सुरेश रैना को भारतीय टीम का कम्पलीट फील्डर बताया है। श्रीधर के मुताबिक रैना स्लिप के शानदार फील्डर थे और इसके अलावा वो आउट फील्ड में भी बढ़िया कैच लपकते थे।रैना डायरेक्ट हिट मारने में भी माहिर थे। इन सब के साथ वह मैदान पर ढेर सारी ऊर्जा लेकर आते थे। रैना के अलावा श्रीधर ने रविंद्र जडेजा को भी एक कमाल का फील्डर बताया। हालाँकि, उन्होंने रैना को फील्डिंग में जडेजा से ज्यादा नंबर दिए हैं क्योंकि रैना स्लिप में जडेजा से ज्यादा बेहतर फील्डिंग किया करते थे।