सुरेश रैना (Suresh Raina) क्रिकेट के साथ साथ अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें कई मौकों पर गाते हुए सुना गया है। इस बार उन्होंने एक गाना अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है। उन्होंने गिटार के साथ एक गाना गाया है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।दरअसल, सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वो गिटार बजा रहे हैं और साथ ही एक गाना भी गा रहे हैं। वो एक फेमस गाने को अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,मैदान पर गेंद को हिट करने के अलावा क्या आपको लगता है कि मैं कुछ नोट्स भी हिट कर सकता हूं? हाल ही में इस खूबसूरत ट्रैक को सुना और इसे आप सभी के साथ साझा करने के बारे में सोचा। उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे। View this post on Instagram Instagram Postउनकी इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी पत्नी प्रियंका रैना ने कमेंट्स सेक्शन में एक दिल की इमोजी बनाई है। वहीं, क्रिकेटर राहुल शर्मा ने लिखा ‘पाजी लव इट’। वहीं रॉबिन उथप्पा ने भी उनके गाने की तारीफ की है। सिंगर सलमान अली ने भी उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने कहा,‘अरे भाई क्यों हमारे पेट पर लात मार रहे हो।’वहीं, फैंस भी इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि रैना को क्रिकेट के बाद सिंगिंग में अपना प्रोफेशन बनाना चाहिए। उनके एक फैन ने लिखा कि क्या कुछ ऐसा भी है जो आप नहीं कर सकते हो। बता दें, रैना ने हाल ही में एक और वीडियो अपनी इंस्टााग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जहां वो भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के लिए कहा था कि आप अपना 100 प्रतिशत दें, आप जरूर कप घर लेकर आएंगे।