Suryakumar Yadav dance: यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को जीतने के बाद टीम इंडिया को भारत लौटने के लिए कई दिन का इन्तजार करना पड़ा। बारबाडोस में ख़राब मौसम के कारण एयरपोर्ट बंद होने के कारण खिलाड़ी वहीं फंसे रहे लेकिन फिर बीसीसीआई ने चार्टर प्लेन का इंतजाम करते हुए, खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टाफ मेंबर्स और मीडिया के लोगों की भी वतन वापसी करवाई। भारतीय टीम गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंची और फिर वहां से होटल के लिए रवाना हुई। इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए लेकिन सूर्यकुमार यादव का उत्साह अलग ही था और उन्होंने होटल के बाहर ही जमकर भांगड़ा करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने भी उनका साथ दिया।सूर्यकुमार यादव ने होटल के बाहर किया भांगड़ाभारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी मौर्या होटल रवाना हुई, जहां पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बाहर ही ढोल-नगाड़ों का इंतजाम किया गया था। होटल के बाहर पहुंचते ही सूर्यकुमार खुद को रोक नहीं पाए और ढोल की धुन पर भांगड़ा करने लगे। इस दौरान उन्हें ढोल बजाने वालों का भी भांगड़ा करने में साथ मिला। सूर्या के साथ यशस्वी जायसवाल ने भी भांगड़ा किया और इन दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर वतन वापसी का जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया।आप भी देखें वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा था मैच विनिंग कैचदक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर विस्फोटक फिनिशर डेविड मिलर थे। हालांकि, 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर मिलर ने छक्का लगाने का प्रयास किया लेकिन लॉन्ग-ऑफ पर सूर्यकुमार यादव ने एक अविश्वसनीय कैच लेकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।17 साल बाद भारत बना टी20 वर्ल्ड कप चैंपियनबता दें कि बारबाडोस में 29 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया था। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और विराट कोहली के 76 रन की मदद से 176/7 का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए एकसमय दक्षिण अफ्रीका की टीम आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अंतिम ओवर्स में गेंदबाजों ने मैच पलटा और भारत को जीत दिला दी। प्रोटियाज टीम पूरे ओवर खेलकर 169/8 का ही स्कोर बना पाई।