कूच बिहार ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ के बेटे का दमदार प्रदर्शन, शतक से चूके लेकिन खेले आकर्षक शॉट्स, देखें वीडियो 

Photo Courtesy: IDCForum Twitter Snapshots
Photo Courtesy: IDCForum Twitter Snapshots

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित वर्तमान समय में अंडर-19 टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले मुकाबले में वह बेहतरीन लय में नजर आये और उन्होंने 159 गेंदों में 98 रन बनाये। अपनी इस पारी के दौरान समित ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Ad

अपनी इस पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 चौके और एक छक्का लगाया था। इस मुकाबले में कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय घरेलू क्रिकेट फोरम द्वारा ट्विटर पर शेयर किये गए वीडियो में 18 वर्षीय बल्लेबाज को मंझे हुए बल्लेबाज की तरह उम्दा शॉट्स खेलते हुए देखा जा सकता है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के होस्टल ग्राउंड में आयोजित किये गए इस मुकाबले में मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 170 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 480/5 पर घोषित कर दी थी। इसके बाद जब जम्मू-कश्मीर की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो 180 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह कर्नाटक की टीम ने एक पारी और 130 रनों से एक आसान जीत दर्ज की थी।

समित की बल्लेबाजी में उनके पिता राहुल द्रविड़ की झलक देखने को मिलती है। समित घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके ही चयनकर्ताओं की नजरों में आ सकते हैं। इसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रहे हैं।

दूसरी तरफ राहुल द्रविड़ की बात करें, तो वो इस समय टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी अहम परीक्षा होगी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications