श्रीलंकाई टीम भारत (IND vs SL) के दौरे पर आई हुई है। इस दौरे की शुरुआत बीते मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले टी20 मुकाबले से हुई जिसमें मेजबानों ने 2 रन से करीबी जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने तीनों मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 5 जनवरी को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया पुणे पहुंच चुकी है। पुणे पहुंचने के बाद होटल स्टाफ द्वारा भारतीय टीम का भव्य स्वागत हुआ जिसका वीडियो बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।दोनों टीमों के बीच मुंबई में खेला गया पहला टी20 बेहद रोमांचक रहा। मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद, 160/10 का स्कोर बना पाई थी और मेहमानों को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।दूसरे मैच में भी टीम इंडिया अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका दूसरे मैच में जीत हासिल करके सीरीज को बराबर करने का प्रयास करेगी। दूसरे टी20 के लिए पुणे पहुंचने पर होटल के स्टाफ मेंबर्स ने तालियां बजाकर भारतीय खिलाड़ियों का वेलकम किया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,हम दूसरे टी20 के लिए पुणे पहुंच चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postदूसरे टी20 मैच से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसनगौरतबल है कि दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 5 जनवरी को खेले जाने दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं। उन्हें घुटने में में निगल की समस्या बताई जा रही है जो सैमसन को पहले टी20 में फील्डिंग के दौरान चोट लगने की वजह से हुई है। इस इंजरी के चलते दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम के साथ पुणे नहीं गया और अभी भी मुंबई में है।