पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज के जन्मदिन को लेकर कल से ही शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया था और यह आज भी जारी ही है। विराट मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने वहीँ टीम के खिलाड़ियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने शेयर की। इसके अलावा, दाएं हाथ के बल्लेबाज को भारतीय मीडिया के खेल पत्रकारों ने भी हैरान करने का काम किया।दरअसल, मेलबर्न में भारतीय टीम को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। इसी वजह से भारतीय मीडिया भी वही है और उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के जन्मदिन को खास बनाने के लिए केक की पेशकश की, जिसे काटकर विराट कोहली ने मीडिया के साथ भी अपना जन्मदिन मनाया। इसकी वीडियो सामने आई है।Sportskeeda@SportskeedaSee how our humble king celebrates his birthday with us! #kingkohli #kohli #viratkohli #viratians13918See how our humble king celebrates his birthday with us!😍 #kingkohli #kohli #viratkohli #viratians https://t.co/09hnxCWaY3वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया द्वारा इस आयोजन को देखकर वह काफी खुश नजर आये और उन्होंने धन्यवाद भी कहा। इसके अलावा उन्हें एक जर्नलिस्ट ने खास गिफ्ट दिया। वीडियो के अंत में कोहली केक काटते और फिर खाते हुए दिख रहे हैं, वहीं मीडिया के लोग हैप्पी बर्थडे कह रहे हैं।Sportskeeda@SportskeedaThe media got a special cake for Virat Kohli on the occasion of his birthday Media’s favorite superstar 🏻#viratkohli #crickettwitter84381The media got a special cake for Virat Kohli on the occasion of his birthday 👑❤️Media’s favorite superstar 🙌🏻#viratkohli #crickettwitter https://t.co/7ZoPLaLSjaमौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में जमकर रन बना रहे हैं विराटटी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ ही लोगों को उम्मीद थी कि विराट कोहली के बल्ले से कुछ वैसा ही प्रदर्शन देखने को मिलेगा, जिसकी उनसे उम्मीद लगाई जाती है। दिग्गज बल्लेबाज ने पहले मैच से ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि यह वर्ल्ड कप उनके लिए खास रहने वाला है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ही 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को मैच जिताया था। इसके अलावा नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारियां आईं। मौजूदा संस्करण में उनके बल्ले से चार मैचों में दो सौ से ज्यादा की औसत से 220 रन निकले हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।