भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज कल से शुरू होगी। चटगाँव में होने वाले इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी। टीम इंडिया (Team India) के लिए सीरीज के दोनों मैच जीतने बेहद जरुरी हैं। इसे जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखना चाहेगी। इस अहम मैच को लेकर इंडियन टीम के खिलाड़ियों ने आज मैदान पर जमकर पसीना बहाया। अभ्यास सत्र के दौरान का विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।दरअसल, विराट कोहली और शुभमन गिल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। कल से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले दोनों दिग्गज आज नेट्स में बल्लेबाजी करने का अभ्यास करते नजर आये। इस दौरान जब गिल अभ्यास कर रहे थे तब कोहली उन्हें बल्लेबाजी करते देखकर रहे थे। एक गेंद पर गिल ने शॉट खेला जो कि स्लिप की तरफ गया। इसे देखकर कोहली ने कहा, अब कह दे नॉट आउट। इसके बाद अगली गेंद पर दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने शानदार शॉट खेलते हुए बड़ा हिट लगाया, जिसे देखकर पूर्व भारतीय कप्तान भी गिल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।Manoj Dimri@manoj_dimriVirat Kohli having fun with Shubman Gill.#BANvIND #INDvBAN #ViratKohli𓃵 #SportsYaari112495Virat Kohli having fun with Shubman Gill.#BANvIND #INDvBAN #ViratKohli𓃵 #SportsYaari https://t.co/cgLuCszRAEकोहली के पास राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौकावर्तमान समय में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। तीसरे वनडे में कोहली के बल्ले से शानदार शतकीय पारी आई थी। कोहली जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो उनके पास पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका होगा। बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट चार मैचों की पांच पारियों में 78.40 की औसत से 392 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं।वहीं द्रविड़ सात मैचों की दस पारियों में 70 की औसत और 3 शतकों के दम पर 560 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। अगर कोहली इस सीरीज में 169 रन बना लेते हैं तो वो द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ जायेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (820) हैं।