भारत (Team India) की टेस्ट टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पूरे 1443 दिनों के लम्बे इंतज़ार के बाद अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक आज बनाया। पुजारा का यह शतक बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (BAN vs IND) की दूसरी पारी के दौरान आया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा करने के लिए 130 गेंदों का सामना किया और इसमें 13 चौके शामिल थे। बता दें कि ये शतक पुजारा के टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक है। पुजारा के शतक पूरा करने के बाद, उनके साथी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अनोखे अंदाज़ में इसका जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर बांग्लादेशी टीम 150 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने फॉलोऑन देने की बजाय, फिर से से बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय भारत की शुरुआत अच्छी रही। केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से पुजारा और गिल ने भारतीय पारी के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज गिल ने अपना शतक भी पूरा किया। 183 के स्कोर पर भारत को गिल के विकेट के रूप में दूसरा झटका लगा। उन्होंने 152 गेंदों पर 110 रनों की अहम पारी खेली।दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे और उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट खेले। इस बीच पुजारा ने तेज गति से रन बनाते हुए, अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक बनाया। शतक पूरा करने के बाद जैसे ही पुजारा सेलिब्रेट कर रहे थे, उसी दौरान कोहली भी अपने दोनों हाथों को हवा में ऊपर उठा कर उनका साथ देते नजर आये। इसके बाद कोहली ने पुजारा को गले लगाकर बधाई भी दी।sportsliveresults@Ashishs92230255cheteshwar pujara Test fastest century#INDvBAN #pujara #TestCricket5cheteshwar pujara Test fastest century#INDvBAN #pujara #TestCricket https://t.co/U6PhVACKxOबांग्लादेश को जीत के लिए मिला 513 रनों का टारगेटटीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और मेजबानों को जीत के लिए 513 रनों का विशाल टारगेट दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 42 रन बना लिए थे।