आईसीसी टी20 वर्ल्ड (ICC T20 World Cup) में पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला साउथ दक्षिण के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 3 नवम्बर को सिडनी में खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों ही टीमों के लिए सिडनी में एक खास स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें सिडनी पहुंच चुकी हैं। सिडनी पहुंचने पर दोनों टीमों का खास स्वागत किया गया और एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस स्पेशल इवेंट की वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा की है।इस इवेंट में दोनों टीमों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत टीम के स्वागत से की गई जिसके बाद खिलाड़ी आपस में मिले। इस मौके पर टीम के लिए मनोरंजन के कार्यक्रम भी रखे गए थे।पीसीबी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो की शुरुआत में पाकिस्तानी खिलाड़ी बस में बैठकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद कई लोग उनका स्वागत करते हैं, वहीं बड़ी संख्या में मौजूद बच्चे भी खिलाड़ियों के वेलकम के लिए तैयार दिखते हैं। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिलते हैं और बातचीत करते हैं।कार्यक्रम के दौरान दोनों टीम के कप्तानों को मंच पर बुलाया गया। मंच पर टीम के खिलाड़ियों के लिए कुछ मनोरंजक कार्यक्रम भी हुए जिसमें ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति दिखाई गई, साथ ही नाच और गाना भी हुआ। इसकी वीडियो शेयर करते हुए पीसीबी ने लिखा,सिडनी में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।Pakistan Cricket@TheRealPCBWelcome event for the Pakistan and South Africa teams arranged in Sydney.#WeHaveWeWill | #T20WorldCup4954401Welcome event for the Pakistan and South Africa teams arranged in Sydney.#WeHaveWeWill | #T20WorldCup https://t.co/yG05lYXDOjबता दें, 3 नवंबर को होने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी खास है। पाकिस्तान इस मैच में बड़े मार्जिन से जीत हासिल करना चाहेगी और एक उम्मीद रखेगी कि बाकी की टीमों की वजह से उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन जाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका भी यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी।