भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ ना कुछ मजेदार तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में युवराज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये अपने करियर के शुरुआती दिनों की एक बेहद पुरानी तस्वीर साझा की है, जो कि वायरल हो रही है।युवराज भी बाइक के काफी दीवाने हैं और हमने एमएस धोनी की बायोपिक में देखा था कि वह बाइक से ही मैच खेलने के लिये मैदान पहुँचते थे। युवी ने जो तस्वीर साझा की है, वह उनके शुरूआती दिनों की है, जिसमें वह मैदान के अंदर हीरो हौंडा की बाइक पर नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर शायद किसी विज्ञापन के शूट के दौरान की लगती है।इस पोस्ट को शेयर करते हुए, युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा,व्हील्स एंड फील्स। View this post on Instagram Instagram Postयुवी की तस्वीर पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, वो भी क्या दिन थे युवी पाजी।एमएस धोनी की तरह दबाव सहन नहीं कर सके युवराज सिंह - रसेल आर्नल्डपूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज रसेल आर्नल्ड ने भारत के पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन के साथ बातचीत के दौरान एमएस धोनी और युवराज सिंह की बल्लेबाजी शैली को लेकर तुलना की। इस दौरान उन्होंने दोनों पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों की शैली में प्रमुख अंतर के बारे में बताते हुए कहा,पूर्व भारतीय कप्तान स्थिति के अनुसार रक्षात्मक और आक्रामक रूप से खेलने में अधिक माहिर थे। बहुत कम हैं जो ऐसा कर पाते हैं। दोनों भूमिकाओं का मतलब दबाव झेलने की जरूरत पड़ने पर वह ऐसा कर सकते थे। यह मेरी भी ताकत थी, लेकिन मैं लगातार 15 रन प्रति ओवर नहीं मार सकता था। हालाँकि, धोनी 15 या 20 रन प्रति ओवर की जरूरत पड़ने पर बड़े छक्के मार सकते थे। जबकि दूसरी ओर युवराज दबाव नहीं झेल पाते थे।