गोरिल्ला की नकल करते हुए बल्लेबाजी के लिए वार्म-अप करते नजर आए युवराज सिंह, शेयर किया मजेदार वीडियो 

युवराज सिंह का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
युवराज सिंह का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अपने करियर के दिनों में युवी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। मैदान पर उतरने से पहले हर बल्लेबाज को अपनी बॉडी को गर्म करने के लिए वार्म-अप करना पड़ता है। भले ही युवराज इन दिनों किसी भी क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वार्म-अप करते नजर आ रहे हैं।

Ad

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज सिंह ने 19 फरवरी को एक वीडियो साझा किया जिसमें बाएं हाथ का यह ऑलराउंडर गोरिल्ला की नकल करते हुए, वार्म-अप करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,

जब आप अगली बार बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो रहे हों, चलो लड़कों। आओ इसे करें।
Ad

सिक्सर किंग की इस वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, वार्म-अप के लिए परफेक्ट पार्टनर।

युवराज सिंह को अपनी केकेआर टीम में शामिल करना चाहते थे गौतम गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 19 फरवरी को दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री पैनल में नजर आए। इस दौरान जब गंभीर से पूछा गया कि, वो कौन से दो खिलाड़ी थे जिन्हें वह हमेशा से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल करना चाहते थे। इसके जवाब में बाएं हाथ पूर्व के बल्लेबाज ने कहा,

यह एक कठिन सवाल है, लेकिन जवाब बहुत आसान है। अगर मुझे दो खिलाड़ियों को चुनना होता, तो मैं रोहित शर्मा और युवराज सिंह को चुनता। मुझे किसी और की जरूरत नहीं थी। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमारे पास एक अच्छी टीम नहीं थी, लेकिन अगर हमारे पास ये दो खिलाड़ी होते, तो हम दो से अधिक खिताब जीत चुके होते।

बता दें कि, गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications