एशेज 2023 की पहली गेंद पर जैक क्रॉली का जबरदस्त चौका, बेन स्टोक्स का रिएक्शन हुआ वायरल 

  जैक क्रॉली के चौके पर बेन स्टोक्स का रिएक्शन
जैक क्रॉली के चौके पर बेन स्टोक्स का रिएक्शन

पिछले कुछ समय से सभी क्रिकेट प्रेमियों को एशेज (Ashes) 2023 के शुरू होने का इन्तजार था और इसकी शुरुआत आज से एजबेस्टन में हो चुकी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पिछली बार एशेज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और तब पहले मुकाबले की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने रोरी बर्न्स को बोल्ड करके धमाकेदार शुरुआत की थी, जबकि इस बार जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने जबरदस्त चौके के साथ शुरुआत की और इसे देखकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जबरदस्त रिएक्शन दिया।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले एशेज में इंग्लैंड को 4-0 के अंतर से बुरी तरह हराया था और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। हालाँकि, जब से बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकलम की जोड़ी ने इंग्लैंड की बागडोर संभाली है, तब से टीम एक अलग ही अंदाज में खेल रही है और क्रिकेट जगत में उनके आक्रामक बल्लेबाजी एप्रोच को 'बैजबॉल' का नाम दिया जा रहा है। इस एप्रोच को के कारण ही लगभग सभी इंग्लिश बल्लेबाज तेजी के साथ बल्लेबाजी करते हैं और कुछ ऐसा ही जैक क्रॉली ने एशेज 2023 की पहली गेंद पर चौका लगाकर किया।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ओपनिंग के लिए आये बेन डकेट के साथ आये क्रॉली ने पारी की पहली गेंद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ चौका जड़ दिया और इसने इंग्लिश समर्थन के साथ-साथ इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रॉली के इस चौके के बाद स्टोक्स पहले हैरान नजर आये और फिर मुस्कुराने लगे।

आप भी देखें वीडियो

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने लंच के समय तक 26.4 ओवर में 124/3 का स्कोर बना लिया था। 27वें ओवर में क्रॉली के आउट होने के साथ ही लंच घोषित कर दिया गया। उनके बल्ले से 61 रन आये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications