WCL 2024 India vs Pakistan: इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है। इन सभी टीम में सम्बंधित देश के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। अभी तक कई जबरदस्त मैच हुए हैं लेकिन सबसे धमाकेदार मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए चर्चा शुरू हो चुकी है क्योंकि एक बार फिर से वही खिलाड़ी आपस में टकराएंगे जिनके बीच जबरदस्त स्पर्धा देखने को मिल चुकी है। ऐसे में फैंस के लिए एक सौगात होने वाली है। भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 3 जुलाई को की थी और मेजबान इंग्लैंड को हराया था। उस मुकाबले में रॉबिन उथप्पा की शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं, हरभजन सिंह ने छक्के के साथ मैच खत्म किया था। हालांकि, कप्तान युवराज सिंह और सुरेश रैना फ्लॉप रहे थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इनसे बड़ी पारी की आस होगी। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज को शानदार तरीके से हराया है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टक्कर जोरदार हो सकती है।भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला कब और कहां होगा?वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर शनिवार, 6 जुलाई को बर्मिंघम में होनी है। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से होगी। फैंस मुकाबले का लुत्फ़ कैसे उठा सकते हैं?डब्ल्यूसीएल 2024 के अंतर्गत होने वाले IND vs PAK मैच का मजा फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर उठा सकते हैं। वहीं, स्ट्रीमिंग के लिए Fancode app का विकल्प है।मुकाबले के लिए दोनों टीम का स्क्वाडइंडिया चैंपियंस: युवराज सिंह (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, रॉबिन उथप्पा, अम्बाती रायडू, युसूफ पठान, आरपी सिंह, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, पवन नेगी View this post on Instagram Instagram Postपाकिस्तान चैंपियंस: यूनिस खान (कप्तान), शरजील खान, कामरान अकमल, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक़, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सोहैल तनवीर, सोहैल खान, सईद अजमल, आमिर यामीन, तौफीक उमर, सोहैब मक़सूद, यासिर अराफात View this post on Instagram Instagram Post