AB de Villiers Stunning effort relay catch: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का दूसरा खेला जा रहा है। इस बार भी छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इस सीजन का इंतजार सभी को बेसब्री से था, क्योंकि इस बार दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स भी खेल रहे हैं और वह साउथ अफ्रीका चैंपियंस में शामिल हैं। डिविलियर्स पहले मैच में तो कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन इंडिया चैंपियंस के खिलाफ उनका पुराना अंदाज दिखा। उन्होंने बल्लेबाजी में अर्धशतकीय पारी खेली और फिर बाउंड्री के पास रिले कैच में अपनी फील्डिंग से वाहवाही बटोरी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।एबी डिविलियर्स की फील्डिंग के कमाल से युसूफ पठान हुए आउटदरअसल, साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ इंडिया की टीम 209 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 28 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। छठे नंबर पर आए युसूफ पठान ने काउंटर अटैक करना चाहा और आठवां ओवर डालने इमरान ताहिर को निशाना बनाने का प्रयास किया। पठान ने पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेला लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े एबी डिविलियर्स ने गजब की फुर्ती दिखाई और खतरनाक तरीके से बाउंड्री रोप के करीब फिसलते हुए गेंद को पकड़ा। इसके बाद जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री रोप को छूने वाले हैं तो उन्होंने एक ही झटके में गेंद को हवा में सरेल एर्वी की ओर उछाल दिया, जिन्होंने रोप के अंदर फुल लेंथ ड्राइव लगाकर कैच पकड़ लिया। तीसरे अंपायर ने कैच चेक किया और युसूफ को आउट दे दिया। इस तरह डिविलियर्स ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से युसूफ को पवेलियन भेजने में मदद की।बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका चैंपियंस की पारी के दौरान एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया था और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका चैंपियंस 208/6 का स्कोर बनाने में सफल रही और बाद में 88 रन से मैच भी अपने नाम किया।