WCL 2025 India-Pakistan Semi-Final Likely to be Cancelled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। इससे पहले भारतीय टीम ने WCL के ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान के साथ खेलने से साफतौर पर मना कर दिया था। खिलाड़ियों के इस फैसले की भारतीय फैंस ने काफी सराहना की थी।उस समय हरभजन सिंह, युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान समेत अन्य खिलाड़ियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने से मना कर दिया गया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 बांट दिया गया था।WCL के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया मना!बता दें कि युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने बीते दिन अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज को 13.2 ओवरों में ही पटखनी दे दी थी और सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री ली। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को होने हैं। पहले सेमीफाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान से होनी थी। वहीं, दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है।भारतीय टीम लीग स्टेज की तरह सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना नहीं चाहती। कई खिलाड़ियों ने इसका मन पहले से ही बना लिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के इस फैसले से पहला सेमीफाइनल रद्द किया जाता है या नहीं।इससे मुकाबले से पहले ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के एक प्रायोजक EaseMyTrip ने इस मुकाबले से खुद को अलग कर लिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते, इसलिए वे इस मैच का समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई दी। लेकिन उन्होंने कहा कि वो उन मैचों में नहीं जुड़ना चाहते, जिसमें पाकिस्तान शामिल हो।वहीं, टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो मेन इन ब्लू ने 5 में से सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज की है। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई।