'हम इस दिन को याद रखेंगे', एशिया कप न जीतने पर बौखलाई कप्तान हरमनप्रीत कौर, बताया हार का बड़ा कारण

Photo Credit: X @imfemalecricket and X@ViratTheLegend)
Photo Credit: X @imfemalecricket and X@ViratTheLegend)

Harmanpreet Kaur statement after Asia Cup loss: महिला एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच रंगरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला गया। जिसमें श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की और ख़िताब अपने नाम किया। बता दें कि श्रीलंका ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार महिला एशिया कप का टाइटल जीतने में सफलता हासिल की है। श्रीलंकाई टीम अब भारत और बांग्लादेश के बाद एशिया कप जीतने वाली तीसरी महिला टीम बन गई है। इस शर्मनाक हार से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश नजर आईं और उन्होंने कहा कि हम इस दिन को याद रखेंगे।

Ad

खराब फील्डिंग बनी टीम की हार का कारण

इस मैच में टीम इंडिया ने एक अच्छा चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा किया था, लेकिन हरमनप्रीत कौर एन्ड कंपनी अपनी खराब फील्डिंग के चलते खुद को हार से बचा नहीं पाई। कप्तान सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी अहम मौकों पर आसान कैच टपकाए, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा।

मैच के प्रेजेंटेशन के दौरान हरमन ने टीम की हार की वजह बताते हुए कहा, 'हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन आज हमने बहुत सारी गड़बड़ियां कीं। यह एक अच्छा स्कोर था। श्रीलंका ने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की और हमारे लिए इसे आसान नहीं बनाया। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हम सुधार कर सकते हैं और हम इस दिन को याद रखेंगे। श्रीलंका पिछले कुछ समय से अच्छा क्रिकेट खेल रहा है। उन्हें बधाई और श्रेय उन्हें जाता है।'

Ad

मैच का लेखा-जोखा

इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए दोनों ने 44 रन जोड़े थे। मंधाना ने 47 गेंदों में 60 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 14 गेंद में 30 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। इनकी पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 165/6 का स्कोर खड़ा किया था।

जवाबी में श्रीलंका ने इस टारगेट को कप्तान चमारी अट्टापट्टू (61) और हर्शिथा समरविक्रमा (69*) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 2 विकेट खोकर 8 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications