कोरोना वायरस के बढ़ते असर को रोकने के लिए पूरे भारत देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं इससे पहले तक कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया था, जिसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल था। वहीं इस वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की तस्वीर को साझा करते हुए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के निवासी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी स्थिति होगी।दरअसल, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्विटर पर लॉकडाउन के बाद कोलकाता की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा,कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने शहर को इस तरह देखूंगा। सुरक्षित रहिए।।यह जल्दी बेहतर होगा, आप सभी को मेरा प्यार। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है और जो लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं पुलिस उन्हें वापस उनके घर भेज रही है।ये भी पढ़े- विराट कोहली ने पूरे देश में 21 के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सभी से की खास अपील Never thought would see my city like this .. stay safe .. this will change soon for the better ...love and affection to all .. pic.twitter.com/hrcW8CYxqn— Sourav Ganguly (@SGanguly99) March 24, 2020गौरतलब, है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टालने का फैसला किया। इतना ही नहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: लखनऊ और कोलकात में होना था, उसे बोर्ड ने रद्द करने का फैसला लिया। कोरोना वायरस के बढ़ते असर को रोकने के लिए कई खेल टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं जिसमें खेलों का महाकुंभ ओलंपिक भी शामिल है। इस वायरस से बचने के लिए सभी खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन की प्रक्रिया अपना रहे हैं और वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस वायरस से बचने के तरीके भी बता रहे हैं। चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस के कारण अभी तक पूरे विश्व में 18 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 3 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।