वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर से वेस्टइंडीज का प्रमुख खिलाड़ी बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान 

जॉनसन चार्ल्स को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है
जॉनसन चार्ल्स को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है

साल के आखिरी में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए जो टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाईं हैं, उनमें से दो के पास क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट के माध्यम से जगह बनाने का मौका होगा। क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट का आयोजन इसी महीने ज़िम्बाब्वे में होना है और इसके लिए वेस्टइंडीज ने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था लेकिन अब उसे एक बदलाव करना पड़ा है। स्क्वाड में शामिल बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती चोटिल होकर बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर हाल ही में टीम में वापसी करने वाले अनुभवी ओपनर जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को शामिल किया गया है।

Ad

उम्मीद लगाई जा रही थी कि शायद विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को मौका मिल जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चार्ल्स को शामिल कर लिया गया। मोती पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर नहीं पाए हैं। चार्ल्स ने हाल ही में शारजाह में यूएई के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज वनडे टीम में वापसी की। उन्होंने दूसरे मैच में 63 रन बनाए, जो उनके करियर का 50वां वनडे मुकाबला भी था। उन्हें शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

प्रमुख चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा,

हम मोती को शुभकामनाएं देना चाहते हैं क्योंकि वह अपना रिहैब जारी रखे हुए है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें हम आगे वेस्टइंडीज क्रिकेट में खेलने की उम्मीद करते हैं, इसलिए हम उसे पूरी तरह से ठीक होते हुए देखना चाहते हैं ताकि वह बुलाए जाने पर हिस्सा ले सके। जब हमने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी पर चर्चा की, तो हमने टीम में एक और स्पिनर की संभावना पर विचार किया। हालांकि, हमने महसूस किया कि चार्ल्स के साथ जाना बेहतर था। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभवी हैं और वैल्यू प्रदान करेंगे। उन्हें जिम्बाब्वे की परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी है, उन्होंने पहले भी वनडे मैच खेले हैं, इसलिए हम उन्हें इस स्तर पर इस काम के लिए सही व्यक्ति के रूप में देखते हैं।

आपको बता दें कि क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट की शुरुआत 18 जून से होनी है। वेस्टइंडीज ग्रुप ए में मेजबान जिम्बाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड और यूएसए के साथ रखा गया है। टीम को अपना पहला मुकाबला पहले ही दिन यूएसए के साथ खेलना है।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए वेस्टइंडीज का अपडेटेड स्क्वाड

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शामराह ब्रूक्स, यानिक कारिया, कैसी कार्टी, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइले मेयर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और जॉनसन चार्ल्स।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications