ODI डेब्यू में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज का टेस्ट टीम में हुआ चयन, LSG के गेंदबाज को नहीं मिली जगह; जानें पूरा स्क्वाड 

West Indies v England - 3rd ODI - Source: Getty
West Indies v England - 3rd ODI - Source: Getty

West Indies test squad for Pakistan Tour: वेस्टइंडीज को जनवरी 2025 में पाकिस्तान के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह वेस्टइंडीज का 18 साल में पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज के लिए पहला दौरा होगा। इसके लिए कैरेबियाई टीम का स्क्वाड भी घोषित कर दिया गया है। स्क्वाड पर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा चर्चा आमिर जांगू की हो रही है, जिन्होंने हाल ही में अपने वनडे करियर की शुरुआत की। जांगू ने पहले ही मैच में जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को जोरदार जीत दिलाई थी। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब उनका चयन टेस्ट टीम में भी हो गया है। जांगू ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 35 मैच खेले हैं, जिनमें 34.08 की औसत से एक शतक और 1 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं।

Ad

दो प्रमुख तेज गेंदबाज नहीं हैं टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा

वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड में तेज गेंदबाज शमार जोसेफ और अल्जारी जोसेफ शामिल नहीं हैं। शमार अपनी चोट से ठीक नहीं हुए हैं और वह अपना रिहैब जारी रखेंगे। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। वहीं अल्जारी पूरी तरह फिट हैं लेकिन अन्य जगह अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण पाकिस्तान दौरे का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से आमिर जांगू के साथ-साथ गुडाकेश मोती को भी जगह मिली है। इन दोनों को शमार जोसेफ और अल्जारी जोसेफ के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है।

इन दोनों खिलाड़ियों के स्क्वाड में चुने जाने को लेकर वेस्टइंडीज के हेड कोच आंद्रे कोली ने कहा:

"मोती स्पिन आक्रमण को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल हुए हैं, जबकि जांगू का चयन क्षेत्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में उनकी निरंतरता के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी उच्च स्तर की क्षमता के कारण हुआ है।"

बता दें कि वेस्टइंडीज का टेस्ट स्क्वाड 2 जनवरी को कैरेबियन से रवाना होगा और 6 जनवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगा। सीरीज का पहला मैच 16 से 20 जनवरी के बीच कराची में होगा, जबकि दूसरा मैच 24 से 28 जनवरी के बीच मुल्तान में खेला जाना है।

पाकिस्तान टूर के लिए वेस्टइंडीज का टेस्ट स्क्वाड

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications