इस पूर्व क्रिकेटर ने 500 से ज्यादा लड़कियों के साथ बनाये थे संबंध, किताब में किया था बड़ा खुलासा

Cricket-ODI-Australia v West Indies - Source: Getty
Cricket-ODI-Australia v West Indies - Source: Getty

West Indies Cricketer Tino Best reveals he slept More than 500 girls: भारत में अन्य खेलों के बजाय सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाले खेल क्रिकेट है। देश भर में क्रिकेट के लाखों करोड़ों फैंस हैं। दूसरें देशों में भी क्रिकेट को पहले की अपेक्षा काफी पंसद किया जाने लगा है। फैंस को क्रिकेटर्स की लाइफ में काफी दिलचस्पी रहती है, कि उनका अफेयर किससे चल रहा है। या फिर उनकी लव लाइफ में क्या हो रहा है।

Ad

खास तौर से जब क्रिकेटर्स का कोई पुराना किस्सा उजागर हो जाए। आज हम आपको वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट के बारे में एक ऐसा किस्सा बताएंगे जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी कि कोई शख्स ऐसा भी कर सकता है क्या। दिलचस्प बात यह है कि टिनो बेस्ट ने अपने इस किस्से के बारे में खुद बताया था।

टिनो बेस्ट ने अपनी किताब में किया खुलासा

गेंदबाज टिनो बेस्ट ने ऑटोबायोग्राफी ‘Mind The Windows: My Story’ में अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उन्होंने अपनी इस किताब में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर लिखा। इतनी हिम्मत शायद किसी अन्य क्रिकेटर के अंदर जो बात छिपाई जानी चाहिए उसे टिनो बेस्ट ने खुलकर बताया। अपनी किताब में टिनो ने बताया था कि उन्‍होंने दुनिया भर में लड़कियों के साथ संबंध बनाए।

टिनो ने अपनी किताब में लिखा था कि मैनें 500 से 650 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए। ‘मैं लड़कियों को प्यार करता हूं और लड़कियां मुझे। मुझे लगता है कि मैं दुनिया का सबसे खूबसूरत बिना बालों वाला शख्‍स हूं। मजाक में मैं खुद को ब्लैक ब्रैड पिट कहता हूं।”

Ad

प्यार के जाने से टूट गए थे टिनो बेस्ट

टिनो बेस्ट ने अपनी किताब में इतनी सारी लड़कियों के साथ संबध बनाने का कारण बताते हुए लिखा था कि ‘मेलिसा मेरा पहला प्यार थीं, जिनसे मुझे एक बेटी हुई तमानी। लेकिन हमारे बीच सबकुछ अच्‍छा नहीं रहा। कुछ समय बाद मेलिसा उन्हें छोड़कर चली गई थी। मैने उसे वापस बुलाने के लिए बहुत कुछ किया लेकिन वह वापस नहीं आईं।"

बेस्‍ट ने अपनी किताब में लिखा कि कि मेलिसा के जीवन से चले जाने के बाद वह कुछ-कुछ प्‍ले बॉय जैसे हो गए। ‘इसे ऐसे समझें कि मैं पुरुष वेश्‍या बन गया था।’ टिनो बेस्‍ट टीम के साथी खिलाडि़यों को चिढ़ाते थे कि अगर वे क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो उन्‍हें कोई लड़की नहीं मिलती, लेकिन अपने बारे में उनका मानना था कि उन्‍हें लड़कियां मिलती थीं, उनके गुड लुक्‍स की वजह से। बेस्ट ने अन्य कई बातों का जिक्र अपनी किताब में बखूबी किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications