दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का बुरा हाल, पिछले 19 मैचों में सिर्फ 2 जीत; लगातार शर्मनाक प्रदर्शन जारी

Australia v West Indies - Men
हडल के दौरान वेस्टइंडीज की टीम

West Indies Wins Only Two Matches In Last 19 T20I: एक समय था जब वेस्टइंडीज को टी20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक टीमों में से एक माना जा था। इस टीम ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने नाम किया था लेकिन फिर सीनियर खिलाड़ियों के जाने से पतन शुरू हो गया। पिछले कुछ सालों से यह सिलसिला जारी है और कैरेबियाई टीम लगातार शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप होना पड़ा, यह पहला मौका रहा जब इतनी बड़ी हार इस टीम को झेलनी पड़ी हो। वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज वेस्टइंडीज ने हार के साथ किया है।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई वेस्टइंडीज

फ्लोरिडा में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सैम अयूब के 37 गेंदों में 58 रनों की बदौलत 20 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम पूरे ओवर खेलकर 164/7 का ही स्कोर बना पाई। वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और इसी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों में 35 और डेब्यूटांट ज्वेल एंड्रू ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए। निचले क्रम से जेसन होल्डर ने 12 गेंदों में नाबाद 30 और शमार जोसेफ ने 12 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।

Ad

पिछले 19 मैचों में वेस्टइंडीज ने दर्ज की हैं सिर्फ 2 जीत

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीतने के बाद, वेस्टइंडीज का इस फॉर्मेट में बुरा हाल रहा है। तब से लेकर अब वेस्टइंडीज ने 19 मैच खेले हैं और इस दौरान उसे सिर्फ 2 जीत ही नसीब हुई हैं। इनमें से एक जीत 16 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रॉस आइस्लेट में आई थी, जबकि दूसरी जीत आयरलैंड के खिलाफ 15 जून को इसी साल मिली थी। वेस्टइंडीज ने कुछ समय पहले ही अपना कप्तान भी बदला है लेकिन इसका उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है। देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ शेष दो टी20 मैचों में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications