अंगूठी पहनाते ही टूट गया था दिग्गज क्रिकेटर का रिश्ता, दिलचस्प थी लवस्टोरी; जानिए पूरी कहानी

Mumbai Sports And Fitness - Source: Getty
गैरी सोबर्स को भारतीय एक्ट्रेस से प्यार हो गया था

Cricketer Garry Sobers and Anju Mahendroo Love story: क्रिकेटर्स की प्रेम कहानियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिनकी शादी भी हो गई है लेकिन उनके पुराने अफेयर के चर्चे आज भी होते रहते हैं। भारत के कई क्रिकेटरों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की। विराट कोहली, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है। लेकिन आज आपको ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जो शुरू होते ही खत्म हो गई थी। हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर गैरी सोबर्स की जो बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के प्यार में पागल हो गए थे। लेकिन उन्हें अपना प्यार मिल नहीं सका। बाद में गैरी सोबर्स ने तो अंजू को पहचानने से भी इंकार कर दिया था।

Ad

रिंग पहनाने के दूसरे दिन ही चले गए थे लंदन

अंजू महेंद्रू और गैरी सोबर्स की मुलाकात सन् 1967 में एक डांस पार्टी में हुई थी। पहली मुलकात में ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। एक-दो मुलाकात के बाद ही सोबर्स ने उन्हें प्रोपोज कर दिया था। प्रोपोज करने के दौरान सोबर्स ने उनके हाथों में रिंग पहनाई थी। अंजू ने खुशी-खुशी इस रिश्ते को स्वीकार भी कर लिया था और साथ में जीने-मरने की कसमें खा ली थीं। अंजू को प्रपोज करने के अगले ही दिन सोबर्स लंदन चले गए थे और यह रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था।

Ad

अंजू के परिवार को गैरी पसंंद नहीं थे...

गैरी सोबर्स और अंजू के रिश्ते के बारे में जब अंजू के घर पर पता चला तो यह रिश्ता किसी को पसंद नहीं आया। अंजू के परिवार को यह मंजूर नहीं था कि वह गैरी सोबर्स की वाइफ बनें। उनके परिवार का कहना था कि एक ब्लैक मैन से अंजू की शादी नहीं करवाएंगे। जब यह बात गैरी को पता चली तो उन्होंने अंजू से दूरी बना ली। इसके बाद भी गैरी अंजू को अपने हर मैच में इन्वाइट किया करते थे। कई बार बीच मैच में ही गैरी अंजू से मिलने के लिए मैदान से बाहर चले आते थे। लेकिन यह रिश्ता कदर खराब हुआ कि अंजू के फोन करने पर वह उन्हें पहचानने से साफ इंकार कर देते थे। कई बार ऐसा हुआ कि गैरी ने अंजू को पहचानने से इंकार कर दिया। इसके बाद अंजू ने खुद गैरी से रिश्ता खत्म कर दिया।

इसके बार गैरी सोबर्स ने 1969 में ऑस्ट्रेलियाई प्रूडेंस "प्रू" किर्बी से शादी की। उनके दो बेटे, मैथ्यू और डैनियल, और एक दत्तक बेटी, जेनेवीव थी। 1984 में दोनों का तलाक भी हो गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications