गाले में खेले जा रहे टेस्ट मैच (SL vs WI) के पहले दिन वेस्टइंडीज के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे जेरेमी सोलोज़ानो (Jeremy Solozano) को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा और इसी वजह से उनके कनकशन के तौर पर वेस्टइंडीज ने शाई होप (Shai Hope) को चुना गया है। होप पहले टेस्ट के बचे हुए खेल में अपनी टीम के लिए योगदान देते हुए नजर आएंगे। मैच रेफरी रंजन मदुगले ने शाई होप को शामिल करने की अनुमति दे दी है।जेरेमी सोलोज़ानो को मैच के पहले दिन फारवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते समय दिमुथ करुणारत्ने का पुल शॉट हेलमेट ग्रिल पर लगा और उन्होंने कुछ देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं की। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान से ले जाया गया और फिर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया।वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोलोज़ानो के कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर शाई होप को शामिल किये जाने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट करते लिखा,जेरेमी सोलोज़ानो कनकशन का शिकार हुए हैं। वह आज टीम होटल लौटेंगे और उचित प्रोटोकॉल से गुजरना शुरू करेंगे।मौजूदा टेस्ट मैच में सोलोजानो की जगह शाई होप लेंगे।Windies Cricket@windiescricketJeremy Solozano has suffered a concussion. He will return to the team hotel today and begin undergoing the appropriate protocol.Shai Hope will replace Solozano in the ongoing test match #MenInMaroon #SLvWI 🏏🌴 twitter.com/windiescricket…Windies Cricket@windiescricket🚨 UPDATE🚨Jeremy Solozano’s scans show no structural damage. He will be kept at the hospital overnight for observation 🙏🏽We will continue to keep you posted on any further updates from our Medical team. #SLvWI11:58 AM · Nov 22, 202115717🚨 UPDATE🚨Jeremy Solozano’s scans show no structural damage. He will be kept at the hospital overnight for observation 🙏🏽We will continue to keep you posted on any further updates from our Medical team. #SLvWI https://t.co/6pLuLXnIrtJeremy Solozano has suffered a concussion. He will return to the team hotel today and begin undergoing the appropriate protocol.Shai Hope will replace Solozano in the ongoing test match #MenInMaroon #SLvWI 🏏🌴 twitter.com/windiescricket… https://t.co/xypCWzM0Q5जेरेमी सोलोज़ानो को कोई नुकसान नहीं हुआ हैइससे पहले, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सूचित किया था कि सोलोज़ानो के स्कैन में स्ट्रकचरल क्षति नहीं दिखाई दे रही थी, लेकिन उसे रविवार (21 नवंबर) को रात भर अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था। उन्होंने स्टेटमेंट में कहा,जेरेमी सोलोज़ानो के स्कैन कोई स्ट्रकचरल क्षति नहीं दिखाते हैं। उसे ऑब्जर्वेशन के लिए रात भर अस्पताल में रखा जाएगा। हम आपको हमारी मेडिकल टीम से आगे की अपडेट मिलने पर जानकारी देंगे।गाले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उनके लिए ओपनिंग बल्लेबाज करुणारत्ने ने शानदार शतक बनाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 267 रन बनाए। दिमुथ करुणारत्ने 132 और धनंजय डी सिल्वा 56 रन बनाकार क्रीज पर हैं।