West Indies Squad For T20I Series Against Pakistan: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहली बार पांच बार की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने वाली वेस्टइंडीज टीम की अगली चुनौती पाकिस्तान है। पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज को अपने घर पर ही तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसमें अच्छा प्रदर्शन कर कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक सीरीज हार को भुलाना चाहेगी। 1 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज के लिए गुरुवार को वेस्टइंडीज ने अपने टी20 स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसमें पिछली सीरीज की तुलना में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं।वेस्टइंडीज ने किए चार बदलावऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड की तुलना में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने इस बार 4 बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज शमर जोसेफ के साथ-साथ बल्लेबाज कीसी कार्टी, एलिक अथानाजे और जॉनसन चार्ल्स को क्रमशः अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, ब्रेंडन किंग और शिमरोन हेटमायर के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।अल्जारी जोसेफ को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है ताकि वह अपने वर्कलोड को मैनेज कर सकें। जोसेफ पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं और इसी वजह से आगे व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उन्हें रेस्ट दिया गया है। वहीं लुईस चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं और वनडे सीरीज से पहले निगरानी के लिए स्वदेश लौटेंगे। जबकि हेटमायर और किंग, दोनों को सेंट किट्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके कारण हेटमायर सीरीज से बाहर हो गए, जबकि किंग की 50 ओवर के चरण के लिए उपलब्धता का आकलन अभी भी किया जा रहा है, जो 8 अगस्त को त्रिनिदाद में शुरू होगा। टी20 सीरीज में इन दोनों बल्लेबाजों की कमी निश्चित रूप से वेस्टइंडीज को खलेगी।पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाडशाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलिक अथानाजे, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्डवेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का कार्यक्रमपहला टी20 मैच: 31 जुलाई – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडादूसरा टी20 मैच: 2 अगस्त – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडातीसरा टी20 मैच: 3 अगस्त – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा