वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज को नहीं मिली जगह

Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants IPL Cricket Match In Jaipur - Source: Getty
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

West Indies Odi And T20I Squad Announced Sri Lanka Series : वेस्टइंडीज ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कई सारे दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने इस टूर से ब्रेक लिया है। आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और अकील हुसैन जैसे खिलाड़ियों ने निजी कारणों की वजह से इस दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में जब वेस्टइंडीज के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान हुआ था तो उसमें इन तीनों ही खिलाड़ियों का नाम नहीं था।

Ad

सलामी बल्लेबाज एविन ल्युईस की लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। एविन ल्युईस ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। इसके बाद से अब जाकर उनकी वापसी हुई है। इसके अलावा वनडे टीम में भी उन्हें सेलेक्ट किया गया है। ब्रैंडन किंग भी इंजरी के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। चोट की वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप और सीपीएल में मुकाबले नहीं खेल पाए थे। कैरेबियाई टीम में टैरेंस हिंड्स और शमार स्प्रिंगर को पहली बार शामिल किया गया है। इन्होंने हाल ही में सीपीएल में काफी प्रभावित किया था।

Ad

रोवमैन पॉवेल को टी20 टीम की कमान एक बार फिर सौंपी गई है। जबकि वनडे में शाई होप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ, शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियन एलेन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि रसेल और निकोलस पूरन के ना होने के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम काफी शानदार दिखाई दे रही है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज (उप कप्तान), फैबियन एलेन, अलिक अथानाजे, आंद्रे फ्लेचर, टेरैंस हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन ल्युईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, अलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन ल्युईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेल्डन वॉल्श जूनियर

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications