वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के ऊपर लगा चार साल का बैन, बड़ा अपराध आया सामने

Nitesh
West Indies v England - 1st Test: Day Five
जॉन कैंपबेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई

वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (John Campbell) पर चार साल का बैन लगा दिया गया है। खबरों के मुताबिक जॉन कैंपबेल को एंटी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बैन किया गया है। जमैका एंटी डोपिंग कमीशन ने जॉन कैंपबेल को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

Ad

जमैका एंटी डोपिंग कमीशन ने 18 पन्नों का एक डिसीजन सुनाया है, जिसमें कहा गया है कि जॉन कैंपबेल अपना सैंपल नहीं सब्मिट कर पाए और उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। ये एंटी डोपिंग का उल्लंघन है और इसी वजह से उनके ऊपर ये कार्रवाई की जाती है। कमीशन के मुताबिक कैंपबेल के ऊपर डोपिंग करने का शक था और जब उनसे उनका ब्लड रिपोर्ट मांगा गया तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया।

कैंपबेल अपने बचाव में एक भी सबूत नहीं दे पाए। उन्होंने जान-बूझकर डोपिंग के नियमों का उल्लंघन किया और इसी वजह से उनके ऊपर बैन लगाया गया। ये बैन इस साल 10 मई से गिना जाएगा क्योंकि उल्लंघन के लिए नोटिफिकेशन तभी दिया गया था।

जॉन कैंपबेल के डोपिंग में फंसने की वजह से वेस्टइंडीज टीम को भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2019 में की थी और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपना वनडे और टी20 डेब्यू भी इंग्लैंड के ही खिलाफ किया था।

जॉन कैंपबेल ने वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है

अभी तक कैंपबेल ने अपने करियर में कुल मिलाकर 20 टेस्ट मैचों में 888 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं वनडे में उनका परफॉर्मेंस और भी अच्छा रहा है। उन्होंने महज पांच ही पारियों में 248 रन बनाए हैं और उनका औसत 49.60 का रहा है। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 137 गेंद पर 179 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications