West Indies vs Bangladesh 2nd test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच किंग्स्टन में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला और बांग्लादेश की टीम पहली पारी में मामूली स्कोर बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 71.5 ओवर खेले और 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में स्टंप्स होने तक वेस्टइंडीज ने 37 ओवर में 70/1 का स्कोर बनाया और वो अभी बांग्लादेश के पहली पारी के स्कोर से 94 रन पीछे है।शादमान इस्लाम के बल्ले से आया एकमात्र अर्धशतकटॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहले दिन 69/2 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर खेल आगे संभव नहीं हो पाया था। हालांकि, इस दौरान शादमान इस्लाम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरे दिन बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शादमान ज्यादा देर नहीं टिके और फिर 64 रन बनाकर आउट हो गए। शहादत होसैन ने 22 रन का योगदान दिया। इसके बाद, बांग्लादेश को जल्दी-जल्दी झटके लगे। लिटन दास और जाकिर अली 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम की जोड़ी ने कुछ देर मोर्चा संभाला लेकिन ये जोड़ी भी बहुत देर तक नहीं टिक पाई। तैजुल 16 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मेहदी ने 36 रन की पारी खेली और वह नौवें विकेट के रूप में चलते बने। नाहिद राणा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और इस तरह बांग्लादेश की पारी का अंत हुआ। वेस्टइंडीज की तरफ से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए, जिसमें सबसे ज्यादा चार विकेट जायडन सील्स के खाते में गए। वहीं, शमार जोसेफ ने तीन विकेट झटके, जबकि केमार रोच के खाते में दो और अल्जारी जोसेफ के खाते में एक सफलता आई। वेस्टइंडीज ने गंवाया सिर्फ एक विकेटजवाबी पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज की भी शुरुआत खास नहीं रही और टीम को 25 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। ओपनर मिकाइल लुइस 12 रन बनाकर नाहिद राणा का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और कीसी कार्टी की जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के वेस्टइंडीज के लिए दिन का खेल समाप्त किया। ब्रैथवेट 33 और कार्टी 19 रन बनाकर नाबाद हैं।