WI vs IND, पहला टेस्ट: भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त  

Ankit
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए

एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अजिंक्य रहाणे को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 343/7 के स्कोर पर घोषित की और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर वेस्टइंडीज को 419 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में अपनी दूसरी पारी में कैरिबियाई टीम जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का सामना करने में असफल हुई और महज 100 रनों पर ही सिमट गई।

Ad

इससे पहले कल के स्कोर 185/3 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही विराट कोहली के रूप में झटका लगा। कप्तान कोहली कल के निजी स्कोर (51) में कुछ इजाफा नहीं कर सके और 187 के स्कोर पर रोस्टन चेस का शिकार बने। अगले बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी कर मैच में पूरी तरह से शिकंजा कस लिया। उप कप्तान रहाणे ने लगभग दो साल लम्बे अंतराल के बाद शतक लगाया और 102 रन बनाकर 322 के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। इस दौरान विहारी ने तेजी से रन बनाये और 93 रन बनाकर 343 के स्कोर पर आउट हो गये। भारत ने 343/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

जवाब में 419 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान टीम अपनी पूरी पारी के दौरान दबाव में नजर आई। जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने शुरुआत में ही विकेट निकालकर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और 50 रन तक अपने 9 विकेट गवां दिए। दसवें विकेट के लिए केमार रोच और मिगुअल कमिंस ने 50 रनों साझेदारी की। केमार रोच ने सर्वाधिक 38 रन बनाये और पूरी टीम 100 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए। सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से जमैका में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 297 और 343/7 पारी घोषित (अजिंक्य रहाणे 102, रोस्टन चेस 132/4)

वेस्टइंडीज : 222 और 100 (केमार रोच 38, जसप्रीत बुमराह 7/5)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications