वेस्टइंडीज का एक गलती की वजह से टूटा सपना, वर्ल्ड कप 2025 में खेलने का नहीं मिलेगा मौका

West Indies,  ICC Womens World Cup Qualifier 2025, West Indies Womens vs Thailand Womens
वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी मैच हारने के बाद (Pc: X@mufaddal_vohra)

West Indies Failed to Qualify WCWC 2025: IPL 2025 के धमाकेदार आयोजन के बीच वेस्टइंडीज की टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में क्वालीफाई करने से चूक गई है। वेस्टइंडीज की टीम थाईलैंड के खिलाफ हुए मैच में रिकॉर्ड रन चेज करके भी मार्की इवेंट में खेल नहीं पाएगी।

Ad

नेट रन रेट की वजह से टूटा वेस्टइंडीज का दिल

दरअसल, 9 अप्रैल से पाकिस्तान में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मुकाबले खेले जा रहे थे। आज आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज और थाईलैंड के बीच खेला गया। लाहौर के गदाफी स्टेडियम में हुए इस मैच में थाईलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 44.1 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए किसी भी हाल में इस टारगेट को 11 ओवरों तक चेज करना था।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 10.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बना लिए थे। अब उन्हें पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का लगाने की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर चौका लगने से स्कोर लेवल हो जाता और फिर अगली गेंद पर छक्का लगते ही वेस्टइंडीज जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर जाती। लेकिन यहां स्टेफनी टेलर से एक ऐसी गलती हो गई, जिसे शायद वो जिंदगी भर याद रखेंगी। टेलर ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाने की बजाय छक्का लगा दिया और वेस्टइंडीज मैच जीत गई।

Ad

इस तरह वेस्टइंडीज मैच जीतकर भी टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने से चूक गई। बेहतर रन रेट के चलते बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान के बाद वर्ल्ड कप 2025 के अपनी जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन गई। बांग्लादेश ने 5 मैचों में 3 जीत दर्ज की और उसका नेट रेट 0.639 है। वहीं, वेस्टइंडीज ने भी पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की और उसका नेट रन रेट 0.626 है।

बता दें कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत को मिली है, जिसका आयोजन 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications