Who is David Warner's Wife Candice Warner?: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो चुका है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में अफगान टीम ने जीत हासिल कर बांग्लादेश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ-साथ ही वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अंत हो गया है। क्रिकेट की दुनिया में डेविड वॉर्नर का नाम एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में पहचाना जाता है, तो द बुल के नाम से फेमस यह खिलाड़ी एक फॅमिली मैन भी है। वॉर्नर के परिवार में उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर और 3 प्यारी बच्चियां हैं। डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने उनका साथ उनके अच्छे वक्त के साथ-साथ बुरे वक्त में भी ज्यादा दिया है।कौन है कैंडिस वॉर्नर?बता दें कि साल 2018 में डेविड वॉर्नर के ऊपर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था, जिसके चलते उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट ने खेलने की सजा मिली थी। इन दिनों में उनकी हमसफ़र कैंडिस ने उनका साथ दिया। कैंडिस वॉर्नर का जन्म 13 मार्च 1985 में सिडनी में हुआ था। पेशेवर सर्फ लाइफ सेवर हैं। डेविड वॉर्नर ने कैंडिस से साल 2015 में शादी की थी। वह एक मशहूर मॉडल थी जोकि अपने निजी जीवन के चलते काफी चर्चा में रहती थी। View this post on Instagram Instagram Postख़बरों की माने तो कैंडिस वॉर्नर के शादी से पहले कई अफेयर रह चुके हैं, जिसमें सबसे चर्चित अफेयर उनका सोनी बिल विलियम्स के साथ रहा। सोनी बिल पेशेवर रग्बी खिलाड़ी रह चुके हैं। साल 2007 में कैंडिस और विलियम्स के कुछ विवादित फोटोज और वीडियो भी सुर्ख़ियों में आये थे और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा गया था।कैंडिस को लेकर क्विंटन डी कॉक से भीड़ गए थे डेविड वॉर्नरसाल 2018 की सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने डेविड वॉर्नर ने उनकी पत्नी को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद डेविड वॉर्नर और डी कॉक के बीच पवेलियन जाते हुए जबरदस्त झड़प हुई थी। बता दें कि डेविड और कैंडिस को 3 प्यारी बेटियां हैं जिनका नाम इवी, इंडी और इस्ला है। यह परिवार अब बेहद ही खुश रहता है और आये दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियो डालते रहता है। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post