ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला टेस्ट क्रिकेट, भाई की मौत के बाद छोड़ा देश, अब अपनी कप्तानी में इटली को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट; जानें कौन हैं जो बर्न्स?

Joe Burns, T20 World Cup 2026, Italy Cricket Team
जो बर्न्स ने इटली की इतिहास रचने में मदद की (Photo Credit: Instagram/joeburns441)

Who is Joe Burns: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब इटली की टीम भी नजर आएगी। यूरोप क्वालीफायर में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें इटली के साथ स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, जर्सी और ग्वेर्नसे की टीम शामिल थी। सभी को लग रहा था कि इस क्वालीफायर टूर्नामेंट से स्कॉटलैंड और नीदरलैंड ही क्वालीफाई करेगी, क्योंकि ये दोनों अन्य टीमों की तुलना में मजबूत हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और नीदरलैंड के साथ इटली ने भी क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की। इस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नीदरलैंड और इटली हिस्सा लेंगी। इटली पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी और उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में टीम के कप्तान जो बर्न्स की अहम भूमिका है, जिनकी काफी दिलचस्प कहानी है।

Ad

जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया का साथ छोड़ क्यों चुना इटली का साथ?

इटली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद करने वाले कप्तान जो बर्न्स पहले इस टीम का हिस्सा नहीं थे। जी हां, बर्न्स ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ की थी और उनके लिए 2014 से 2020 तक खेला इस दौरान बर्न्स ने 23 टेस्ट और 6 वनडे खेले। टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए बर्न्स ने 36.97 की औसत से 4 शतक के साथ 1442 रन बनाए। वहीं वनडे करियर में उनके नाम 146 रन रहे। हालांकि, फिर उन्हें 2020 के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद 2024 में उनके भाई का निधन हो गया, जो खुद एक क्रिकटर थे। उन्होंने नेशनल टीम के लिए नहीं खेला था लेकिन घरेलू क्रिकेट में सक्रिय थे। अपने भाई के निधन के बाद, जो बर्न्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इटली की तरफ से खेलने का फैसला किया।

जो बर्न्स का परिवार इटली से है, इसीलिए इस खिलाड़ी को वहां की राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। वह मई, 2024 में इटली में शिफ्ट हुए थे और छह महीने के बाद ही टीम के कप्तान भी बन गए थे। उनका उद्देश्य टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना था और अब उनकी कप्तानी में इटली ने अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications