आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले तुषार देशपांडे (Tushar Deshpnde) ने अपनी स्कूल फ्रेंड नाभा गदमवार से सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं थीं। तुषार स्कूल के टाइम से ही नाभा को पसंद करते थे। वहीं उन्होंने सगाई के बाद खूद इसकी तस्वीरें सोशल मीडियो पर पोस्ट की थीं। सगाई के बाद से फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा था कि आखिरी नाभा हैं कौन और क्या करती हैं, जिनसे तुषार देशपांडे ने सगाई की है। इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।कौन हैं नाभा गदमवारतुषार देशपांडे की मंगेतर नाभा गदमवार एक शिक्षक हैं जो इंडियन आर्ट्स में रुची रखती हैं। सूत्रों के अनुसार, नाभा का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में हुआ था। उन्होंने मुंबई में 12वीं और कल्याण में 10वीं की परीक्षा पास की। उन्होंने आर्ट्स एजुकेशन में डिप्लोमा भी किया है। इसके बाद उन्होंने कई स्कूलों में आर्ट्स पढ़ाया। नाभा इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Painted Palette’ के माध्यम से अपनी हाथ से बनाई हुई पेटिंग भी ऑनलाइन सेल करती हैं। View this post on Instagram Instagram Postतुषार और नाभा ने हाल ही में सगाई की है। दोनों सगाई की तस्वीरों में काफी सुंदर लग रहे थे। तुषार ने जो तस्वीरें शेयर की थी उसमें एक फोटो में क्रिकेट के रेड बॉल पर दोनों की सगाई की अंगूठी रखी नजर आती हैं। फैंस ने इस जोड़ी को अपनी खूब शुभकामनाएं दी हैं।आपको बता दें कि तुषार ने आईपीएल 2023 में अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन 16 मैच में 21 विकेट अपने नाम किये थे। खासतौर पर इस सीजन चेन्नई की टीम मुश्किल में जब भी नजर आई तुषार ने अपनी गेंदबाजी से विकेट लेकर टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने सीएसके के खिताबी सफर में अहम योगदान दिया।