Who is Priya Saroj: आज (17 जनवरी) भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर एक झूठी खबर खूब चर्चा में रही, जिसमें दावा किया गया था कि उनकी सगाई सांसद प्रिया सरोज से हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस रिंकू को बधाई देने लगे। हालांकि, इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। रिंकू के परिवार ने प्रिया सरोज के घर रिश्ता जरूर भेजा है। अब ये प्रिया के परिवार को तय करना है कि उन्हें ये रिश्ता स्वीकार करना है या ठुकराना है। काफी सारे फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि प्रिया सरोज हैं कौन? उनके बारे में जुड़ी हर डिटेल आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।यूपी के मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया सरोजप्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर, 1998 में वाराणसी में हुआ था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएम की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से एलएलबी की पढ़ाई की। प्रिया का राजनीति में आने का कभी कोई प्लान नहीं था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कोविड-19 के दौरान वो जजशिप परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। जब उन्हें पार्टी की ओर से टिकट मिला था, तब भी प्रिया ने ऑनलाइन पढ़ते हुए अपनी तैयारी जारी रखी थी। View this post on Instagram Instagram Post26 वर्षीय प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने 2024 में राजनीति में प्रवेश किया था। समाजवादी पार्टी से लड़ते हुए प्रिया ने बीजेपी के बीपी सरोज को 35 हजार से अधिक वोटों से हराकर चुनाव जीता था और भारत की सबसे कम उम्र की सांसदों में से एक बन गईं। प्रिया सांसद होने के साथ वकील भी हैं। उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार के सांसद हैं और वह वर्तमान में केराकत से विधायक हैं।इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह आएंगे नजररिंकू सिंह की बात करें, तो वह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलता हुआ नजर आएगा, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।