Rachin Ravindra Girlfriend Premila Morar: न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी रचिन रवींद्र अपनी शानदार परफार्मेंस के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में, रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक भी जड़ा, जिसके चलते रचिन रवींद्र सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक तरफ रचिन रवींद्र मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, वहीं मैदान के बाहर वह अपनी गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार के साथ रिश्ते की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। रचिन रवींद्र और प्रेमिला मोरार कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। फैंस उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड बला की खूबसूरत हैं, फैशन सेंस और ड्रेसिंग सेंस के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं। तस्वीरों में दिखाते हैं आपको रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड की सुंदरता।तस्वीरों में देखें रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड की सुंदरतारचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार है। प्रमिला मोरार पेशे से फैशन डिजाइनर हैं, प्रमिला मोरार ने अनोखे और खूबसूरत डिजाइनों से फैशन जगत में तहलका मचा दिया है। View this post on Instagram Instagram Postप्रेमिला मोरार ने मैसी यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। प्रमिला मोरार को असली पहचान साल 2017 में कॉलेज के प्रोम में राजकुमारी का ताज पहनाए जाने के बाद मिली। View this post on Instagram Instagram Post2017 के बाद उन्होंने अपना खुद का फैशन ब्रांड लॉन्च किया। मोरार फैशन लॉन्च करने से पहले प्रेमिला द फूड ड्यूड्स एनजेड में काम किया। View this post on Instagram Instagram Postइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार , रचिन रवींद्र और प्रेमिला मोरार करीब तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की मुलाकात कैसे और कहां हुई इस बारे में जानकारी नहीं है। रचिन रवींद्र ने अपने और प्रेमिला के रिश्ते को सीक्रेट रखने के बजाय सार्वजनिक रखा। View this post on Instagram Instagram Postप्रेमिला मोरार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, स्टाइल और गलैमर में वह हर किसी को कड़ी टक्कर देती हैं। प्रेमिला मोरार के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 9,974 हजार फॉलोअर्स है। रचिन रवींद्र और प्रेमिला मोरार दोनों अपनी तस्वीरों को सार्वजनिक रुप से भी शेयर करते रहते हैं। View this post on Instagram Instagram Post