कौन हैं स्मरण रविचंद्रन? शुभमन गिल की टीम के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ दोहरा शतक

स्मरण रविचंद्रन (Photo Credit - @Saabir_Saabu01)
स्मरण रविचंद्रन (Photo Credit - @Saabir_Saabu01)

Smaran Ravichandran Smashed Double Century : रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी इस राउंड में खेल रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर इस राउंड का हिस्सा हैं। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी तो फ्लॉप रहे। हालांकि कर्नाटक के युवा बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन ने अपनी जबरदस्त पारी से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच में जबरदस्त दोहरा शतक जड़ दिया।

Ad

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक और पंजाब के बीच एलीट ग्रुप सी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान पंजाब की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 55 रन पर ही सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के सिर्फ दो ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा हासिल कर पाए। इसी वजह से टीम इतने कम स्कोर पर ढेर हो गई। कर्नाटक की तरफ से वी कौशिक ने 4 और अभिलाष शेट्टी ने 3 विकेट लिए।

स्मरण रविचंद्रन ने खेली जबरदस्त पारी

इसके जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 475 रन बना दिए। इसमें स्मरण रविचंद्रन का योगदान सबसे बड़ा रहा। उन्होंने जबरदस्त दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्मरण रविचंद्रन ने 277 गेंद पर 25 चौके और 3 छक्के की मदद से 203 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा अभिनव मनोहर ने भी 34 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं।

Ad

कौन हैं स्मरण रविचंद्रन?

स्मरण रविचंद्रन की अगर बात करें तो वो कर्नाटक के 21 वर्षीय होनहार बल्लेबाज हैं। उन्होंने सबसे पहले सीके नायडू ट्रॉफी में 829 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद महाराजा टी20 लीग में भी शतक लगाकर धमाल मचाया था। इस साल के विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच में जबरदस्त शतक लगाकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। सभी फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications