कौन हैं तनिष्का कपूर? युजवेंद्र चहल के साथ जुड़ा था नाम; भारतीय क्रिकेटर ने दिया था बड़ा बयान

युजवेंद्र चहल की एक्स गर्लफ्रैंड तनिष्का कपूर (Photo Credit_therealkapooor, Getty)
युजवेंद्र चहल की एक्स गर्लफ्रैंड तनिष्का कपूर (Photo Credit_therealkapooor, Getty)

Yuzvendra Chahal ex-girlfriend Tanishka Kapoor: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के जीवन में इस वक्त उथल-पुथल मच गई है। जहां इस स्पिन गेंदबाज की वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक होने की खबरें चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के रिलेशन में दरार होने की खबरें चरम पर रही हैं, जहां माना जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई है।

Ad

पिछले ही दिनों धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर ना सिर्फ एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया बल्कि दोनों ने एक-दूसरे की फोटोज को भी अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। इसके बाद से ही दोनों के निजी जीवन में उठापटक की खबरें सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। चहल और धनश्री ने 4 साल पहले 2020 में शादी रचायी थी, लेकिन अब ये दांपत्य जीवन खतरे में दिख रहा है।

Ad

कौन हैं तनिष्का कपूर?

युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ 2020 में सात जन्मों के बंधन में बंधे थे। लेकिन क्या आपको ये पता है कि धनश्री से शादी से पहले युजवेंद्र चहल के जीवन में कौन लड़की थी। किसके साथ था युजवेंद्र चहल का अफेयर। चलिए जानते हैं युजवेंद्र चहल की धनश्री के शादी से पहले कौन थी एक्स गर्लफ्रैंड

टीम इंडिया के इस फिरकी गेंदबाज के जीवन में धनश्री वर्मा से पहले तनिष्का कपूर के साथ नाम जोड़ा गया था। तनिष्का कपूर की बात करें तो वो एक कन्नड़ एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने 1999 में उप्पी-2 नाम की फिल्म से डेब्यू किया था। ये एक ब्लॉक-बस्टर फिल्म रही थी और यहीं से तनिष्का को खास पहचान मिली।

2018 में तनिष्का के साथ जुड़ा था युजवेंद्र चहल का नाम

तनिष्का की बात करें तो उनका 2018 में युजवेंद्र चहल के साथ नाम जोड़ा गया था। दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा गया था और साथ ही तनिष्का के सोशल मीडिया पोस्ट पर युजवेंद्र चहल अक्सर ही कमेंट किया करते थे। दोनों को सार्वजनिक रूप से भी सामने देखा गया, इसके बाद दोनों के बीच अफेयर की अफवाह की खबरें चरम पर रही तो साथ ही शादी तक की बातें कही जाने लगी।

लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक बार इंटरव्यू में दोनों के बीच किसी तरह के रिलेशनशिप की खबरों को खारिज कर दिया गया और चहल ने बताया कि वो और तनिष्का सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। अब सालों बाद धनश्री वर्मा के साथ तलाक की अफवाह के बीच एक बार फिर से तनिष्का को चर्चा में ला दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications