कौन हैं वैष्णवी शर्मा, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच में ली हैट्रिक; पढ़ें उनकी लाइफ स्टोरी 

भारतीय अंडर-19 महिला खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा (Photo Credit_Getty)
भारतीय अंडर-19 महिला खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा (Photo Credit_Getty)

Who is Vaishnavi Sharma: वर्ल्ड क्रिकेट पर इस वक्त भारतीय क्रिकेट सबसे बड़ा पावर हाउस बन चुका है। चाहे मेंस क्रिकेट की बात करें या फिर विमेंस क्रिकेट की। यूथ क्रिकेट में भारतीय टीम पीछे नहीं है और इसका नजारा मलेशिया में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला। जहां टीम इंडिया की एक खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से समसनी मचा दी है।

Ad

वैष्णवी शर्मा ने यूथ वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में मचाया तहलका

हम यहां पर भारतीय महिला यूथ क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज वैष्णवी शर्मा की बात कर रहे हैं। इस होनहार युवा छोरी ने मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान टीम मलेशिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए हैट्रिक निकाली। इतना ही नहीं वैष्णवी ने इस मैच में अपने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

Ad

वैष्णवी शर्मा की इस जबरदस्त गेंदबाजी से भारत ने मलेशिया की महिला टीम को सिर्फ 31 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया और इस मैच को सिर्फ 2.5 ओवर में 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा जीत की नायिका साबित हुईं। तो चलिए अब जानते हैं कौन हैं वैष्णवी शर्मा, जिन्होंने अपनी बॉलिंग से मचाया तहलका।

कौन हैं वैष्णवी शर्मा?

महिला क्रिकेट में सनसनी बन चुकी वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 18 दिसंबर 2005 को नरेंद्र शर्मा के घर पर हुआ। वैष्णवी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा और पेशे से ज्योतिष उनके पिता अपनी बेटी के सपनों को लिए आगे आए और उन्हें क्रिकेट कोचिंग कराई। वैष्णवी को 9 साल की उम्र में ही उनके पिता ने ग्वालियर में स्थित तानसेन क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग दिलाई।

इसके बाद उनके क्रिकेट में निखार आता रहा और फिर वैष्णवी को मध्य प्रदेश में अंडर-16 टीम की कप्तानी मिल गई। जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अपनी बाएं हाथ की स्पिन बॉलिंग से उन्होंने 2022 के घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटके। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने वैष्णवी को जूनियर विमेंस क्रिकेट में डालमिया अवार्ड से पुरस्कृत किया।

राधा यादव और रवींद्र जडेजा को मानती हैं अपना आइडल

वैष्णवी शर्मा की बात करें तो वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी राधा यादव को अपना आदर्श मानती हैं, साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी अपना आइडल मानती हैं। खुद वैष्णवी ना सिर्फ बाएं हाथ से गेंदबाजी करती हैं, बल्कि बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications