Who Is Jasmin Walia Linked Up with Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते हैं। नताशा से अलग होने के बाद और नताशा के साथ रहते हुए भी उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। विश्व कप 2024 के बाद से तो हार्दिक पांड्या का नाम किसी न किसी के साथ जुड़ ही रहा है। बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे के साथ हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें आई थीं। फिर वहीं अब एक नई हसीना के साथ हार्दिक का नाम जोड़ा जा रहा है।दरअसल हाल ही में हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसी सेम लोकेशन पर जैसमीन वालिया का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे है क्या दोनों एक साथ थे जो बिल्कुल सेम लोकेशन है। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या ने जैसमीन वालिया के पोस्ट को इंस्टाग्राम पर लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर हार्दिक पर सवाल उठा रहे हैं कि क्याा वह अब जैसमीन वालिया को डेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में आपको बताएंगे कि जैसमीन वालिया कौन है। View this post on Instagram Instagram Postकौन हैं जैसमीन वालिया?जैसमीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई रहती है। 2014 में, जैस्मीन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ मिलकर म्यूजिक किया था। 2017 में "बॉम डिग्गी" में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने ज़ैक नाइट के साथ परफॉर्म किया था। इसके बाद उन्होंने 2018 में बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए "बॉम डिग्गी डिग्गी" को रीमेक किया था। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक और जैसमीन ने सेम लोकेशन पर किया वीडियो शूटहार्दिक ने ग्रीस में पूल साइड वेकेशन एंजॉय करने की वीडियो शेयर की थी। हार्दिक पांड्या और जैस्मिन की ग्रीस से सेम पूल के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि दोनों की तस्वीरों में एक साथ नहीं हैं बल्कि अलग-अलग हैं। जैसमीन ने पांच दिन पहले तस्वीरें व वीडियो शेयर की थी और हार्दिक ने दो दिन पहले वीडियो शेयर किया था। हार्दिक ने जैसमीन की तस्वीरों को लाइक किया जिसके बाद से अफवाहें हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।हार्दिक ने जैसमीन वालिया का पोस्ट लाइक किया (photo credit: instagram/jasminwalia,hardikpandya93)