PAK vs NZ: पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने क्यों नहीं उतरे फखर जमान, जानें बड़ा कारण; टूर्नामेंट से होंगे बाहर?

Pakistan v Ireland - ICC Men
फखर जमान प्रैक्टिस करते हुए

Fakhar Zaman Injury: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो गई है। इस मेगा इवेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हो रही है। कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रन का बड़ा टारगेट मिला है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। दरअसल, पारी की शुरुआत करने के लिए बाबर आजम के साथ फखर जमान की जगह सऊद शकील उतरे हैं। इससे पाकिस्तानी फैंस की चिंता बढ़ गई है।

Ad

गौरतलब हो कि फखर जमान को न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर के दौरान चोट लग गई थी। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विल यंग ने कवर ड्राइव लगाई थी, जिसे रोकने के लिए फखर जमान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। फखर गेंद को रोकने में सफल रहे, लेकिन उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई। इस वजह से वह सिर्फ 2 गेंदों के बाद मैदान से बाहर चल गए। उनकी जगह कामरान गुलाम फील्ड पर उतरे। फखर जमान 33वें ओवर के बाद दोबारा से फील्ड पर उतर आए थे।

आईसीसी के नियम की वजह से ओपनिंग नहीं कर पाए फखर जमान

फखर जमान आईसीसी के नियम की वजह से बाबर आजम के साथ ओपनिंग करने नहीं उतर पाए। दरअसल, फखर जमान पाकिस्तान की बल्लेबाजी के शुरू होने के लगभग 25 मिनटों के बाद क्रीज पर उतर सकते हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, कोई खिलाड़ी तय समय से अधिक देर तक मैदान से बाहर रहता है, तो बल्लेबाजी के दौरान भी उसे कुछ समय के लिए फील्ड से बाहर रहना पड़ता है। इसी वजह से शकील बल्लेबाजी करने उतरे।

हालांकि, वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 6 रन बना सके। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान को बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा, क्योंकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी को शुरू हुए 25 मिनट नहीं हुए थे। फखर जमान अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

Ad

पाकिस्तान को जीत के लिए मिला है 321 रन का लक्ष्य

इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए पाकिस्तान को 321 रन का बड़ा टारगेट मिला है। मेजबान टीम की जिस तरह से शुरुआत हुई है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उसके लिए इस टारगेट को चेज कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। पाकिस्तानी बल्लेबाज दबाव में नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications