WI vs IND : 'विदेशों में शतकों का सूखा खत्म करेंगे विराट कोहली', पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Australia v India - 3rd Test: Day 2
Australia v India - 3rd Test: Day 2

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि कोहली आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (WI vs IND 2023) में विदेशों में अपने शतक के सूखे को खत्म करेंगे।

Ad

विदेशी सरजमीं पर कोहली के बल्ले से पिछले 5 साल से कोई शतक नहीं निकला है। इस 34 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने विदेशों में अपना आखिरी शतक साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में लगाया था।

कोहली के शतक का सूखा शायद इस दौरे पर खत्म हो जाए- आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय ओपनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आशा जताई की विदेशी धरती पर कोहली के शतक का सूखा वेस्टइंडीज के खिलााफ इस सीरीज में समाप्त हो जाए। चोपड़ा ने कहा,

ये काफी दिलचस्प बात है कि विराट कोहली ने पिछले 5 साल से विदेशों में एक भी शतक नहीं लगाया। 2018 के बाद अभी तक वो ऐसा नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि ये इंतजार इस सीरीज में समाप्त हो जाएगा।

चोपड़ा ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के दौरान कोहली सबके ध्यान का केंद्र होंगे। चोपड़ा ने कहा,

अगर आप उस नजरिए से देखेंगे तो कोहली का रिकॉर्ड बाकी टीमों के खिलाफ अच्छा रहा है, मगर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड 2 ऐसी जगह और टीमें रही हैं, जहां उनका रिकॉर्ड उनके तय मानकों के अनुरूप थोड़ा कम रहा है, मगर ये दूसरे लोगों के स्तर से काफी अच्छा रहा है। तो इस हिसाब से सभी का ध्यान कोहली पर ही होगा।

अगर कैरिबियाई धरती पर कोहली के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज में 9 मैच खेले है, जहां उन्होंने 35.62 की औसत से 463 रन बनाए है।

बता दें की वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार, 12 जुलाई को डोमिनिका में होगा, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications