वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) लगभग पराजित हो गई थी। अंत में जाकर टीम इंडिया को दो विकेट से जीत के साथ सीरीज में विजयी बढ़त बनाने का मौका मिला और इसका क्रेडिट अक्षर पटेल (Axar Patel) को जाता है जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के जबड़े से मैच छीन लिया।विंडीज से मिले 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 205 रनों तक 5 विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन आउट होकर गए थे। इसके बाद दीपक हूडा भी चलते बने। इस दौरान अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जरूरी रन रेट को बरकरार रखा और एक छोर से प्रहार करते चले गए। हालांकि इस दौरान जीत की उम्मीद नहीं थी क्योंकि दूसरे छोर से उनको कोई सहयोग नहीं था। इस बीच उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेल टीम को 2 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दिला दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज के रास्ते बंद कर दिए। अब सिर्फ एक मैच और बचा है। अक्षर पटेल की पारी के हाईलाइट्स का वीडियो ट्विटर पर वायरल है, इसे आपको देखना चाहिए।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraAxar Patel's match winning innings last night. Just fantastic, what a knock.9514944Axar Patel's match winning innings last night. Just fantastic, what a knock. https://t.co/rttgpMlmAF